
जशपुर पुलिस ने कुख्यात निगरानी बदमाश रोशन भारती को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जशपुर। बस स्टैंड जशपुर के पास राजमिस्त्री से मारपीट कर रुपये लूटने वाले कुख्यात निगरानी बदमाश रोशन भारती को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी सहित कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।
घटना का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्याम लाल राम (40 वर्ष), निवासी कुंडिंग महुआटोली ने थाना जशपुर में शिकायत दर्ज कराई कि 28 फरवरी 2025 को वह मोबाइल फोन खरीदने के लिए जशपुर आया था। मोबाइल खरीदने के बाद वह दोपहर करीब 3 बजे बस स्टैंड में खड़ा था, तभी गढ़ाटोली निवासी रोशन भारती उसके पास आया और उसे धूम्रपान के बहाने एक गली में ले गया। वहां पहुंचने के बाद रोशन भारती ने श्याम लाल से पैसे की मांग की और मना करने पर उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने उसे जमीन पर पटककर पीटा और जेब में रखे 1000 रुपये लूट लिए।
श्याम लाल की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 309(6) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
प्रकरण का आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जशपुर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में रोशन भारती ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने लूट के बचे हुए 340 रुपये बरामद कर जब्त कर लिए। आरोपी को 5 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष तिवारी, उपनिरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास्तव, आरक्षक हेमंत कुजूर, विनोद तिर्की एवं बसंत खुंटिया की अहम भूमिका रही।