तालाब खुदाई में अनियमितता का आरोप
वार्ड नंबर 7 कुंडुपाड़ा की महिलाओ ने स्थानीय नगरपालिका अधिकारी को सौपा शिकायत पत्र
राजगांगपुर : राज्य सरकार के विभिन्न प्रकार योजना के बीच मुक्ता योजना सड़क योजना एवं , पुष्पकर्णी, मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि के सौन्दर्यकरण करने के लिए एसयूजी ग्रुप के लोगों को स्वावलंबी करने के उद्देशय से करोड़ों रुपये के विनियोग से विभिन्न योजना करती आ रही है लेकिन कुछ बेईमान कर्मचारियों ने इसका फायदा उठाया और एसयूजी ग्रुप के नाम पर कार्य करने का आदेश देने के वावजूद भी ठिकादार से कार्य करवा रहे है जिसके फलस्वरूप निम्न गुणवत्ता का कार्य एवं अनियमित देखी जा रही है ।
तालाब के बीच मे संपूर्ण रूप से कीचड़ मिट्टी की खुदाई न कर पुष्पकर्णी के चारों ओर मिट्टी कीचड़ बाहर करने के कुछ दिन के भीतर ही पानी दूषित होने की संभावना को टाला नहीं जा सकता क्योंकि तालाब कई वर्षों से पहाड़ी की ओर से आने वाली मिट्टी से ढका हुआ था श्रमिक द्वार काम करने से भी जेसीवी द्वारा तालाब के एक पार्श्व मे जल निष्कासन करने के लिए ड्रैन के पानी के कंक्रीट का ढलाई नहीं की गई है
जो कार्य हो रहा है और वहा गाय गोरू गिर कर मर रहे है जितनी जल्द हो सके तुरंत ढलाई कर तालाब के अंदर के संपूर्ण कीचड़ कादो मिट्टी को निकालने सहित श्रमिकों के कार्यप्रणाली की शिकायत लेकर राजगांगपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर ७ कुंडुपाड़ा के सैकड़ों महिला व गाँववासी एक लिखित शिकायत पत्र स्थानीय नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी विक्कटर सोरेन को सौपे ।
जिसे लेकर स्थानीय नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी ने कहा बड़े दुख की बात है की उक्त तालाब खनन के लिए कितना रुपये की अनुदान राशि दी गई है मुझे पता नहीं है उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कितना काम करने का आदेश दिया गया है ।