लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर अम्बिकापुर में निकला “एकता मार्च” — सांसद चिंतामणी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अम्बिकापुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को राम मंदिर प्रांगण, अम्बिकापुर से जिला स्तरीय एकता मार्च पदयात्रा (“यूनिटी मार्च”) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना करने से हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।
एकता मार्च का उद्देश्य राष्ट्र के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करना और समाज में एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को प्रसारित करना रहा।
पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति नारों के साथ एकता का संदेश दिया और सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देश की एकता-अखंडता के प्रति समर्पण के संकल्प के साथ हुआ।





