बिसरा स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही: ढाई साल के बच्चे को दी गई एक्सपायरी दवा

सुंदरगढ़ । सुंदरगढ़ जिले के बिसरा प्रखंड अंतर्गत बिसरा पंचायत स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर लापरवाही को लेकर सुर्खियों में है। इस बार मामला अस्पताल के फार्मासिस्ट की बड़ी चूक से जुड़ा है। आरोप है कि फार्मासिस्ट ने एक मासूम बच्चे को दो माह पहले एक्सपायर हो चुकी दवा थमा दी।
जानकारी के अनुसार, बिसरा के गुड़गुड़ जोड़ निवासी किस्मत अंसारी अपने ढाई साल के बेटे को पेट दर्द की शिकायत पर शनिवार सुबह स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर की सलाह पर फार्मासिस्ट ने उन्हें डाइ साइक्लो माइन हाइड्रो क्लोराइड सीरप दिया, जिसका बैच नंबर DO-073 है। यह सीरप अगस्त 2023 में निर्मित और जुलाई 2025 में एक्सपायर हो चुका था। बावजूद इसके, फार्मासिस्ट ने यह दवा मरीज को थमा दी।
इस मामले ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर पिछले दो महीनों से रैक में रखी इस एक्सपायरी दवा पर किसी की नज़र क्यों नहीं गई? क्या नए दवाओं को शेल्फ पर रखते समय इसकी जांच नहीं हुई, या फिर यह लापरवाही जानबूझकर बरती गई?
इस बीच, अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले कई मरीजों ने पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि यहां अक्सर दवाइयों की कमी की शिकायत मिलती है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ अधिक रहती है और दवाइयां जल्दी खत्म हो जाती हैं। ऐसे में, एक्सपायर दवा का शेल्फ पर होना और उसका मरीज को दिया जाना, स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।





