वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बैंक प्रबंधको की बैठक लेकर आवश्यक एवं त्वरित कार्यवाही हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे बैंक प्रबंधको की बैठक की गई आयोजित।
:- साइबर ठगी के मामलो के पत्राचार के बाद भी जानकारी देने मे अनावश्यक विलम्ब करने पर बैंक प्रबंधको कों जानकारी समय पर प्रदान करने दिए गए सख्त दिशा निर्देश।
:- बैंक खातों के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर सेल मे प्रदान करने हेतु बैंक प्रबंधको कों दिए गए सख्त दिशा निर्देश।
:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बैंक प्रबंधको से आमजनों कों साइबर जागरूकता के सम्बन्ध मे जागरूक करने हेतु आगामी कार्ययोजना की ली गई जानकारी।
:- सुरक्षा दृष्टिकोण से बैंकों एवं एटीएम में सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगाने सहित सुरक्षागॉर्ड आवश्यक रूप से रखने दी गई समझाइस।
⏩ साइबर ठगी के मामलो मे प्रयुक्त म्यूल अकाउंट, संदिग्ध मोबाइल नम्बर, एवं बैंक खातों मे संदिग्ध रकम लेनदेन की जानकारी, सहित म्यूल अकाउंट खाता धारको की केवाईसी एवं अन्य जानकारी लेने हेतु पुलिस टीम द्वारा पत्राचार किये जाने के बाद भी बैंक प्रबंधन द्वारा जानकारी देने मे अनावश्यक विलम्ब किया जाता है, जिससे जांच विवेचना की कार्यवाही लम्बित रहती है, बैंक प्रबंधको कों जानकारी समय पर पुलिस टीम कों प्रदान करने सहित बैंक प्रबंधको से आमजनों कों साइबर जागरूकता के सम्बन्ध मे जागरूक करने हेतु आगामी कार्ययोजना की जानकारी लेने हेतु आज दिनांक कों पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.)के दिशा निर्देशन मे बैंक प्रबंधको की बैठक आयोजित की गई।

⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बैंक प्रबंधको कों साइबर ठगी एवं म्यूल एकाउंट के मामलो मे पुलिस टीम द्वारा भेजे गए प्रतिवेदनो पर त्वरित कार्यवाही कर संदिग्ध बैंक खातों की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने सहित अन्य जानकारियों कों समय पर प्रदान करने, संदिग्ध ट्रांजेक्शन की सूचना पर बैंक खाते फ्रीज करने हेतु निर्देश दिए गए, जिससे साइबर ठगी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही कर ठगी के शिकार व्यक्तियों कों तत्काल राहत प्रदान की जा सके, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बैंक प्रबंधको से बैठक के दौरान आमजनों कों साइबर जागरूकता के सम्बन्ध मे जागरूक करने हेतु आगामी कार्ययोजना की जानकारी ली गई, बैंक द्वारा आमनागरिकों की साइबर जागरूकता हेतु क्या कदम उठाये जा रहे है इसके विस्तृत जानकारी ली गई, बैंक कों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश भी दिए गए।

⏩ बैंक प्रबंधको कों सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों के प्रवेश, निकासी मार्गो, अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर साथ ही प्रत्येक बैंक एटीएम कक्ष में सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगाने के निर्देश दिए गए, एवं प्रत्येक बैंको मे सुरक्षागॉर्ड आवश्यक रूप से रखने के लिए भी निर्देश दिए गए है, साथ ही व्यवस्थित पार्किंग के निर्देश दिए गए जिससे बैंक के बाहर यातायात जाम की समस्या ना उत्पन्न हो, बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे बैंक प्रबंधक, स्टाप एवं सरगुजा पुलिस की एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाने के सम्बन्ध मे निर्णय लिया गया जिससे कई प्रकार की जानकारिया त्वरित रूप से प्राप्त की जा सकेंगी, साथ ही अन्य उपयोगी जानकारिया प्रसारित की जा सकेंगी।

⏩ बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.), विभिन्न बैंको के प्रबंधक, बैंक स्टाप, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक वीरेंद्र पैकरा, अशोक यादव सक्रिय रहे।






