जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 19 पशु मुक्त, 06 तस्कर गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में की गई अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 19 पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया और 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई का विवरण
🔹 चौकी सोनक्यारी – पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 13 नग गौवंश को बरामद किया। मौके से तीन तस्कर – मो. एजाज अंसारी (35), हेमंत यादव (35) व परमेश्वर यादव (25) को गिरफ्तार किया गया।
🔹 चौकी कोतबा – पुलिस ने रात में गश्त के दौरान हाईस्कूल के पास एक पिकअप वाहन (क्रमांक OD23P0227) से 03 नग भैंस बरामद किए। आरोपी मिनकितिन यादव (29) व आनंद राम (27) को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया गया।
🔹 थाना सिटी कोतवाली जशपुर – ग्राम राटामाटी नाले के पास से 03 नग भैंस के साथ आरोपी अमित कुजूर (30), निवासी गुमला (झारखंड) को हिरासत में लिया गया।
सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ)(ड.) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
अब तक की उपलब्धि
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने अब तक 1300 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया और 140 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की सक्रिय मुखबिर तंत्र और टेक्निकल टीम की मदद से लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस अभियान में चौकी सोनक्यारी, कोतबा व सिटी कोतवाली की पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
➡️ एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन शंखनाद आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। पुलिस का लक्ष्य है कि जिले से पशु तस्करी को पूरी तरह खत्म किया जाए।





