प्रधान मंत्री आवास निर्माण पर दबंगों ने रोक लगा जमीन लुटने का प्रयास एस डी एम को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण ने लगाई न्याय की गुहार

लखनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत तूनगुरी में विशेष आरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा बैजनाथ राम आत्मज बुटूल, राम सिंह आत्मज चेतन, बाबू लाल आत्मज बकानिया, हीरा लाल आत्मज बकानिया के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते हैं।2011 सर्वे सूची में गरीबी रेखा में नाम होने से स्वीकृत प्रधान मंत्री आवास वर्ष 2024-25 में उक्त व्यक्तियों को तीन आवास मिले है।
उक्त शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराया जा रहा है गांव के ही दबंगो द्वारा विशेष आरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार को डरा धमका कर पीएम आवास निर्माण में रोक लगा जमीन लूटने का प्रयास किया जा रहा है।
कोरवा जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच कर एस डी एम को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।अब देखना होगा कि केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोरवा जनजाति परिवार आवास निर्माण करा पाएंगे या फिर न्यायालय का चक्कर लगाते लगाते दबंगों द्वारा जमीन लूट लिया जाएगा।