कलेक्टर श्री कार्तिकेया ने जिले के उद्यमियों से कहा आयात निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं का उठाएं लाभ
सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के संबंध में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई कार्यशाला में दी गई जानकारी
रायगढ़, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ द्वारा कलेक्ट्रेट में सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जिले के उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल भी कार्यशाला में शामिल हुए। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि प्रदेश में उद्यमियों के सेवा सुलभता के लिए एक सिंगल प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि यह उद्यमियों के लिए सुविधाजनक होगा। इससे एक ही जगह पर आवेदक अपने आवेदन से जुड़ी अनुमति, लाइसेंस, क्लियरेंस आदि से संबंधित सुविधाएं प्राप्त कर सकेगा।
उन्होंने उद्यमियों को आयात निर्यात से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यापार विस्तार की बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादकों और उद्यमियों को विदेश में निर्यात प्रोत्साहन देने के लिए एग्जिबिशन के माध्यम से अपने प्रोडक्ट डिस्प्ले का मौका दिया जाता है। इसके लिए कई प्रकार की रियायतें भी दी जाती हैं। रायगढ़ प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक जिला है। यहां के उद्यमियों को आयात निर्यात योजनाओं का लाभ अवश्य लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पोर्टल में हेल्प डेस्क, शिकायत निवारण ट्रैकिंग मैकेनिज्म, स्थायी प्रकृति के दस्तावेजों के एक बार अपलोड किए जाने की सुविधा एनआईसी के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने का सुझाव उद्योग विभाग के अधिकारियों को दिए।
कार्यशाला में अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया है। जहां उद्योगों से संबंधित 16 विभाग की 90 से अधिक सेवाएं सिंगल प्लेटफार्म में लॉग इन करके जिनका लाभ लिया जा सकता है। कार्यशाला में इन संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से जुड़ी सेवाओं का सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से लाभ लिए जाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
कार्यशाला में मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री संजीव सुखदेवे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ प्रबंधक श्रीमती अंजू नायक, सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा, पर्यावरण अधिकारी श्री अंकुर साहू, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री मनीष श्रीवास्तव, श्री नरेश शर्मा, जिला सेनानी नगर सेना श्री बी.एस.कुजूर, नगर तथा ग्राम निवेश श्री सुदर्शन साहू, श्री के.एस.कंवर, भू-अभिलेख श्रीमती शिवांगी महार, जल संसाधन विभाग श्री कैलाश पैकरा, छ.ग.राज्य विद्युत वितरण कंपनी श्री रोशन कुमार पटेल सहित जिले के उद्यमी और औद्योगिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 में रजिस्ट्रेशन के लिए http://cg.industries.gov.in वेबसाइट में जाकर पंजीयन करना होगा। नए उपयोगकर्ता सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा आवेदन हेतु सर्व प्रथम नए उपयोगकर्ता पोर्टल में पंजीयन कर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। लॉगिन के पश्चात् उपयोगकर्ता को अपने यूनिट/व्यवसाय का पंजीयन कर उद्यम आकांक्षा क्रमांक प्राप्त करना होगा।
इसी प्रकार सिंगल विंडो सिस्टम 1.0 में पूर्व में पंजीकृत उपयोगकर्ता अपने पुराने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर सकते है। लॉगिन के समय उपयोगकर्ता को पासवर्ड रिसेट करना अनिवार्य है। लॉगिन के पश्चात् यूनिट/व्यवसाय कि जानकारी प्रदर्शित कि जाती है। यूनिट/व्यवसाय चुन कर डैशबोर्ड पर आ सकते है। पहली बार इस डैशबोर्ड में आने पर एड क्लियरेंस आप्शन का उपयोग करना होगा। जिससे अपने यूनिट/व्यवसाय हेतु आवश्यक सर्विसेस का चयन कर डैशबोर्ड में एड कर सकते है। सर्विस डैशबोर्ड में एड होने के पश्चात न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा। प्रोसीड आप्शन को क्लिक करने पर संबंधित विभाग के पोर्टल में रि-डायरेक्ट कर दिया जाता है ।
उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की विशेषताएं
सिंगल विंडो सिस्टम उद्योगों के लिए बहुत सी खासियत लिए हुए हैं। जिसमें विभिन्न विभागों में उद्योगों के बार बार यूजर रजिस्ट्रेशन को समाप्त किया गया है। एक ही लॉगिन से उद्योग समस्त सुविधाओं को प्राप्त कर, उनकी स्थिति देख एवं जारी अनुमति/लाइसेन्स देख सकते हैं। सेंट्रलाइज्ड डॉक्यूमेंट रिपोजिटरी के तहत दस्तावेजों का एक जगह संधारण किया जाता है। उद्यम आकांक्षा में दर्ज जानकारी विभिन्न आवेदन फॉर्म में प्री-पापुलेट की प्रक्रिया कर डुप्लीकेट एंट्री को समाप्त किया गया है। फीस कलेक्शन हेतु राज्य शासन के ई-चालान सिस्टम से इन्टीग्रेट किया गया है। नो योर क्लियरेंस हेतु सुविधा जनक माड्यूल का निर्माण किया गया है।
सिंगल विंडो से जुड़े हुये विभाग
सिंगल विंडो सिस्टम से शासन के 16 विभाग जुड़े हुए हैं। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना विभाग, बॉयलर निरीक्षणालय, आयुक्त, सहकारिता एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, छत्तीसगढ़ सरकार जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, छत्तीसगढ़ अग्नि एवं आपातकालीन सेवाएं, नगर एवं ग्राम नियोजन, नियंत्रक विधिक माप विज्ञान छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ श्रम विभाग, भू-अभिलेख छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, मुख्य विद्युत निरीक्षणालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग जुड़े हुए हैं।