राधागोविंद मंदिर में चार दिवसीय झूलन महोत्सव संपन्न
मेदिनीपुर के संर्कीतन मंडली ने दी कालिया दमन लीला की पदावली लीला कीर्तन की बेहतर प्रस्तूति
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में चार दिवसीय झूलन महोत्सव धूम धाम से संपन्न हुआ। 16 अगस्त से प्रारंभ हुए इस महोत्सव के समापन दिवस पर 19 अगस्त, सोमवार को राधा गोविंद की प्रात: आरती, मंदिर परिक्रमा, तुलसी आरती व परिक्रमा, हरि संकीर्तन भजन भगवान का झूलन कार्यक्र म आयोजित हुआ।
शाम को राधा गोविंद की आरती, पदावली कीर्तन भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आए अशोक दास पदावली कीर्तन मंडली के द्वारा पदावली कीर्तन का बेहतर प्रस्तूति दी गई।
वृदावन के तर्ज पर राधा गोविंद और मीरा बाई से जुड़ी भजन प्रस्तूत किया गया जिसमें लोग झूमते रहे। संकीर्तन मंडली के अन्य सदस्यों में वाणेश्वर प्रमाणिक, गोपाल प्रमाणिक, सबिता दास, अभिषेक दास की टीम के द्वारा कालिया नाग दमन लीला का बेहतरीन प्रस्तूति दी गई। इस अवसर पर अभिषेक दास के मृदंग के ताल पर गायक अशोक दास और गायिका सबिता दास ने कालिया दमन लीला का आर्कषक प्रस्तूति दी गई।
इसके पश्चात मंदिर में भगवान का शायन आरती के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम सपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मंदिर से प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी, दमयंती माता, अचिंत मंडल, कांतो मजुमदार, अनूज प्रधान,अभिषेक खालको, अनूप दास, शिव मंहती, मिथून प्रधान, रितु, प्रवीर बनर्जी इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।