प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/11/2024 को थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत युवती का दिनांक 06/11/2024 को अचानक घर से कहीं चले जाने की सूचना थाना बलरामपुर में प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सूचना के आधार पर थाना बलरामपुर में गुम इंसान क्रमांक 46/2024 पंजीबद्ध कर जांच/विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी बलरामपुर द्वारा मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार गुम इंसान की पता तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया। गुम इंसान पतातलाश के दौरान दिनांक 08/11/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि गुम युवती का शव उसके घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद हुआ है।
गुम युवती का शव उसके घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बलरामपुर में मर्ग क्रमांक 74/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान पूछताछ में घटना के पूर्व मृतिका के साथ आरोपी सोनू सिंह के द्वारा मृतिका के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया जाने के संबंध में साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी सोनू सिंह निवासी ग्राम जतरो एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 166/2024 धारा 108 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण पंजीबद्ध होने के तत्काल बाद आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी सोनू सिंह पिता रामनाथ सिंह उम्र 23 वर्ष, निवासी जतरो, बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
