जेसीआई रायगढ़ सिटी का रोजगार मेला कार्यक्रम संपन्न
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय अग्रोहा भवन गौरी शंकर मंदिर के पास रायगढ़ में दिनांक 8 सितंबर 2024 को किया गया था । इस कार्यक्रम में शहर से लगभग 25 एंपलॉयर्स अर्थात जब देने वाली संस्थाओं ने पार्टिसिपेट किया था ।
वहीं शहर एवं आसपास के अन्य जिलों को मिलाकर लगभग 200 के आसपास एम्पलाई/कैंडीडेट्स ने इस मेले में भाग लिया । इस कार्यक्रम के माध्यम से काफी लोगों को रोजगार मिला । सभी एंपलॉयर्स द्वारा संस्था के प्रयास को अत्यंत सराहा गया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार मेले के दोबारा आयोजन के लिए संस्था के सदस्यों को कहा गया । इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी राज अग्रवाल थे ।
इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से पास्ट प्रेसिडेंट जेसी सचिन अग्रवाल, जेसी मुकेश अग्रवाल पूर्णिमा, जेसी मानव अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं संस्था के अन्य सदस्यों जेसी सीए अविनाश बेरीवाल, जेसी आनंद मोदी, जेसी मुकेश केडिया,जेसी अमन अग्रवाल, जेसी शिवम अग्रवाल, जेसी वेदांग बेरीवाल ,जेसी मुकेश बजाज, जेसी मुकुंद जैन, जेसी सुमन दत्ता, जेसी रजत बत्तीमार ,जेसी विकास अग्रवाल अमलडीहा ,जेसी कीर्ति अग्रवाल, जेसी विकास अग्रवाल कोतरा रोड , जेसी सीए गुलशन अग्रवाल, जेसी विकास दारुका, जेसी सुनील अग्रवाल, जेसी राहुल अग्रवाल, जेसी विकास अग्रवाल (माचिदा), जेसी सीए शुभम बोंदिया एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अलावा शहर की प्लेसमेंट एजेंसीज लक्ष्मी जॉब कंसलटेंसी, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चक्रधर नगर, आईटीआई रायगढ़ एवं अन्य प्लेसमेंट संस्थाओं का भी सराहनीय योगदान रहा ।
संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, सचिव जेसी सुमित बट्टीमार एवं आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल लगातार यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस तरह के कार्यक्रम समय पर आयोजित होते रहे जिससे कि समाज का लाभ होता रहे । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी ।