श्री साईं बाबा स्कूल सरगवां एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय धौरपुर में साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे जागरूकता माह के दौरान विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु दिए गए है दिशा निर्देश।
:- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व मे साइबर सेल, थाना धौरपुर पुलिस टीम एवं साइबर वालेंटियर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम।
:- छात्र छात्राओं को साइबर सम्बन्धी मामलो मे “रुके, सोचे और कार्यवाही करें” की मुल भावना से कराया गया परिचय।
:- म्यूल खातों एवं मोबाइल नंबर के दुरूपयोग, हेल्पलाइन नंबर, साइबर पोर्टल के उपयोग एवं साइबर ठगी किये जाने हेतु ठगों द्वारा अपराध किये जाने का तरीका (मॉडस ऑपरेंडी) बताकर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।
वर्तमान में साईबर अपराध के स्वरूप में निरंतर परिवर्तन हो रहा है। ऐसी घटनाओं के रोकथाम हेतु जिले मे विभिन्न प्रकार से साईबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम मे माह अक्टूबर 2025 को “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह”के रूप में मनाते हुए राष्ट्रव्यापी साइबर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जागरूकता माह को संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा साइबर सेल पुलिस टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कों अभियान के तहत स्कूल कॉलेज मे छात्राओं के बीच पहुंचकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर सम्बन्धी जागरूकता उत्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है,


इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व मे साइबर सेल पुलिस टीम, थाना धौरपुर पुलिस टीम एवं साइबर वालेंटियर द्वारा श्री साईं बाबा स्कूल सरगवां एवं शासकीय आत्मानंद विद्यालय धौरपुर में साइबर सुरक्षा, म्यूल खातों एवं मोबाइल नंबर के दुरूपयोग, हेल्पलाइन नंबर, साइबर पोर्टल के उपयोग एवं साइबर ठगी किये जाने हेतु ठगों द्वारा अपराध किये जाने का तरीका (मॉडस ऑपरेंडी) बताकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।

⏩ जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों की विविधताओं जैसे-ऑनलाइन धोखाधड़ी, ओटीपी साझा करने के खतरे, डिजिटल फ्रॉड्स, एपीके फ़ाइल, डिजिटल अरेस्ट, एटीएम बदल कर फ्रॉड पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि “साइबर सुरक्षा केवल तकनीक नहीं, बल्कि हमारी सजगता और जिम्मेदारी का विषय है।” छात्र छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग के महत्व को समझाते हुए छात्राओं को सजग और सतर्क रहने की समझाइस दी गई,

छात्र छात्रों को (sanchar sathi) पोर्टल एवं CEIR पोर्टल के उपयोग के बारे मे जानकारी दी गई, दूसरे व्यक्तियों के नाम पर म्यूल एकाउंट खुलवाकर और उन खातों का आपराधिक गतिविधियों मे उपयोग कर साइबर अपराध की घटना कारित कर रहे है, नागरिक अपना पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज किसी भी दूसरे व्यक्ति का ना देवे, लालच मे आकर अपना खाता एवं एटीएम आदि किसी अन्य व्यक्ति को ना देवे, इसकी समझाइस दी गई,

किसी भी वित्तीय लेनदेन अथवा साइबर सम्बन्धी मामलो मे “रुके, सोचे और कार्यवाही करें” की मुल भावना को बताकर नुकसान को रोकने की बात बताई गई, मौक़े पर छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा, नवीन कानून की जानकारी एवं साइबर सम्बन्धी मामलो मे त्वरित सहायता उपलब्ध कराने वाले हेल्पलाइन नंबर 1930, एवं अन्य हेल्पलाइन नंबर (1098, 181, 112) से भी अवगत कराया गया।

⏩ कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल से साइबर एक्सपर्ट आरक्षक अनुज जायसवाल, वीरेंद्र पैकरा ने साइबर सम्बन्धी अपराधों एवं उनके रोकथाम पर प्रकाश डाला, साथ ही साइबर वोलेंटियर विक्की गुप्ता, अतुल गुप्ता ने अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देते हुए कहा कि यह एप्लीकेशन महिलाओं की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से प्राप्त लिंक, ओटीपी या कॉल पर भरोसा न करें और हमेशा सोशल मीडिया पर अपने डाटा एवं प्रोफाइल को सुरक्षित रखें।
⏩ कार्यक्रम के दौरान श्री साई शिरणी शिक्षण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, विद्यालय की प्राचार्या प्राची गोयल, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य अनूप टोप्पो, व्याख्याता देव कुमार कश्यप, कालेश्वर एक्का, मोहन सिंह, थाना धौरपुर से सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, महिला आरक्षक ज्योति पैकरा, आरक्षक वीरेंद्र पैकरा, जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा, स्काउट प्रभारी अभिषेक चौधरी एवं गाइड प्रभारी दीक्षा कुजूर सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका एवं लगभग 400 की संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




