छत्तीसगढ़

थाना धौरपुर अंतर्गत पीकप वाहन की लूटपाट के मामले मे फरार आरोपी कों किया गया गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement

🔷 थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे पूर्व मे 03 आरोपियों कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।
🔷 आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सीजी/15/सीडब्लू/2317, घटना के दौरान लूटा हुआ पीकप वाहन मय 18 नग सरई लकड़ी सिल्ली कुल किमती लगभग 11 लाख रुपये किया गया था जप्त।
🔷 आरोपियों द्वारा पीकप वाहन की लूटपाट करने पश्चात प्रार्थी कों धमकी देकर 02 लाख रुपये की मांग की गई थी।

सरगुजा। सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अंजय टोप्पो साकिन करदोनी थाना लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 30/05/24 कों थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 29/05/24 कों प्रार्थी अपने ड्राइवर विवेक यादव के साथ शादी का सामान पीकप वाहन मे लोड कर शंकरगढ़ पहुंचाने गया था, वापस आते समय पीकप वाहन मे 18 नग सरई लकड़ी का सिल्ली लेकर वापस आ रहा था, इसी बीच दिनांक 30/05/24 कों देर रात स्कार्पियो वाहन मे सवार नर्मदा सिंह, पारस सिंह, जवाहिर आयाम एवं संदीप लकड़ा द्वारा उक्त पीकप वाहन कों ओवरटेक कर स्कार्पियो वाहन कों सामने अड़ा कर ड्राइवर के साथ मारपीट करने पर ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया, ड्राइवर के भाग जाने पर आरोपी पारस एवं जवाहिर प्रार्थी कों अपने स्कार्पियो वाहन मे बैठाकर ले गए एवं आरोपी नर्मदा एवं संदीप लकड़ा पीकप वाहन कों लेकर मौक़े से भाग गए, और पारस एवं जवाहिर प्रार्थी कों परसा मे छोड़कर मौक़े से फरार हो गए, बाद मे आरोपी नर्मदा एवं जवाहिर द्वारा प्रार्थी कों मोबाइल फ़ोन से धमकी देते हुए 02 लाख रुपये की मांग की जाने लगी, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर मे अपराध क्रमांक 45/24 धारा 394, 34 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया एवं मामले मे शामिल 03 आरोपी पारस सिंह एवं जवाहिर आयाम कों दिनांक 30/05/24 कों एवं आरोपी नर्मदा सिंह कों दिनांक 23/07/24 कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, मामले मे शामिल फरार आरोपी संदीप लकड़ा का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल आरोपी संदीप लकड़ा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा पूछताछ मे अपना नाम (01) संदीप लकड़ा उम्र 28 वर्ष साकिन मरकाडांड आमाटिकरा थाना राजपुर जिला बलरामपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत होना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे गिरफ़्तार आरोपियों के निशानदेही पर नरसिंगपुर जंगल थाना राजपुर जिला बलरामपुर से लूटा गया बिना नंबर पीकप वाहन मय 18 नग सरई लकड़ी का सिल्ली जप्त किया गया था, पूर्व मे आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सीजी/15/सीडब्लू/2317 कों जप्त किया गया था।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, सहायक उप निरीक्षक रामधनी सिंह, आरक्षक परमेश्वर सोनी, सयनाथ लकड़ा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button