बाईक सवारो द्वारा राह चलती युवती से मोबाइल झपटमारी की घटना कारित कर फरार होने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, चंद घंटो मे 02 शातिर आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल, एवं झपटा हुआ मोबाइल फ़ोन कुल किमती मशरुका 50000/- रुपये किया गया बरामद
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्ती से कार्यवाही
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया सोनामती सिंह साकिन भेलकच रमकोला थाना रमकोला जिला सुरजपुर हाल मुकाम गंगापुर थाना गांधीनगर दिनांक 05/01/25 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया गंगापुर किराये के मकान में रहकर मजदूरी का काम करती है
कि घटना दिनांक 5/01/25 के सुबह प्रार्थिया काम करने जाने के लिए जेल रोड गुरुद्वारा के पास पैदल मोबाईल से बात करते हुए जा रही थी उसी समय पीछे से दो व्यक्ति बाईक से आये और प्रार्थिया के विवो कंपनी का मोबाईल को झपटकर भाग गये प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 15/25 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया का कथन लेकर प्रकरण में झपटीमार कर मोबाईल लूटने वाले आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश संदेही (01) संदीप यादव पिता कुंवर यादव उम्र 25 वर्ष कण्डोरा थाना कुनकुरी जिला जशपुर (02) ऋतिक कुमार पैंकरा पिता श्री सुखन साय पैकरा उम्र 22 वर्ष साकिन बरटोली भागलपुर जशपुर थाना जशपुर को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया।
जो आरोपियों द्वारा प्रार्थिया से झपटी मारकर मोबाईल को ले जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल. सीजी/14/एम एन/4683 एवं झपटीमारे गये विवो कम्पनी का मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, प्रकरण का आरोपी संदीप यादव अभ्यस्त आरोपी है जिसके विरुद्ध थाना कुनकुरी में पूर्व में भी कई अपराधिक रिकार्ड दर्ज है, आरोपी कुनकुरी थाना छेत्र का निगरानी बदमाश हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक शत्रुघ्न सिंह आरक्षक विवेक राय, रमन मंडल, संजीव पांडे, लाल भवन सिंह, मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े सक्रिय रहे।





