छत्तीसगढ़

एफ ए एंड सीएओ एससी मित्रा ने किया चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण,

Advertisement

पेयजल, साफ सफाई एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में नियोजित निजी संस्थाओं के कर्मचारियों के कार्यकलापों का लिया जायजा,

हावड़ा से फूट प्लेटिंग कर चक्रधरपुर पहुंचे

चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के फाइनेंशियल एडवाइजर एंड चीफ अकाउंट्स ऑफिसर रेलवे के वित्तीय सलाहकार सह मुख्य लेखाधिकारी (एफए एंड सीएओ) सौरभ चंद्र मित्रा ने बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं के आय और व्यय का निरीक्षण किया। खास कर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में विभिन्न कार्यों में नियोजित निजी संस्थानों के कर्मचारियों का सत्यापन का जांच किया।

मंगलवार देर रात को वह गार्डन रिच कोलकाता से फूट प्लेटिंग कर चक्रधर कोपुर पहुंचे। बुधवार की वे चक्रधरपुर रेल मंडल के वित विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली और आय और व्यय के साथ साथ मंडल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। कार्यों का सुचारू और गुणावता एवं खर्च का विस्तृत निरीक्षण और आंकलन किया।

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में पानी की सुविधा, सफाई में कार्य में नियोजित कर्मचारियों का सत्यापन की जांच की। कर्मचारियों का आधार कार्ड,उन्हें दिए जाने वाले सैलरी इत्यादि के बारे में पूछताछ किया। इसके अलावा उन्होंने चक्रधरपुर क्रू एंड गार्ड लॉबी, बाइक स्टैंड एवं चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्य जैसे टाइल्स लगाने, लिफ्ट,स्टेशन के खानपान सेवा, पेयजल नल की भी जांच की।

एफ ए मित्रा ने स्वास्थ्य निरीक्षक निर्भय कुमार से पेय जल , और सफाई कार्य लगे कर्मचारियों के कार्यशैली की जानकारी ली। सफाई कर्मियों के डेली परफॉर्मेंस चेक लिस्ट का जांच किया। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक मीना सत्पथी से स्टेशन में उपलब्ध विभिन सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की।

उन्होंने रेलवे स्टेशन के वीआईपी रेस्ट रुम में बुकिंग पर्यवेक्षक, वाणिज्य एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ वित संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।अवसर पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वित प्रबंधक हेमंत मधुर, वित प्रबंधक विनय कुमार शर्मा, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य निरीक्षक निर्भय कुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल थे।

फूट प्लेटिंग कर चक्रधरपुर पहुंचे एफ ए एंड सीएओ एससी मित्रा मंगलवार रात को फूट प्लेटिंग कर कोलकाता से टाटानगर पहुंचे। बताया जाता है कि वे कोलकाता से ट्रेन से ट्रेन परिचालन में संरक्षा और सुरक्षा का जायजा लिया। ट्रेनों के इंजन में सुरक्षा उपकरणों एव सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा या नहीं इसका जायजा लिया। कोलकाता से खगड़पुर तक एक ट्रेन से फूट प्लेटिंग कर टाटानगर पहुंचे एवं टाटानगर से ट्रेन में फूट प्लेटिंग कर चक्रधरपुर पहुंचे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button