राउरकेला में अस्पतालों की लापरवाही पर नया विवाद, युवती की मौत से परिजन आक्रोशित

राउरकेला । शहर के प्रतिष्ठित और बड़े अस्पतालों में लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जे.पी. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और अपोलो अस्पताल के बाद अब हाईटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी गंभीर विवाद सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राउरकेला एसटीआई के समीप रहने वाली 23 वर्षीय युवती सोनिया बेहरा की हाईटेक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवती की मृत्यु आईसीयू में ही हो गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मौत की पुष्टि करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, परिजनों के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने उस डॉक्टर का नाम तक बताना उचित नहीं समझा, जो युवती का इलाज कर रहा था।

अस्पताल प्रबंधन के इस रवैये से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन का यह गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील व्यवहार गंभीर सवाल खड़े करता है।
परिजन शव को एम्बुलेंस में रखकर अस्पताल गेट के बाहर घंटों तक जवाब मांगते रहे। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन पांच घंटे गुजरने के बाद भी हाईटेक मेडिकल कॉलेज की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की चुप्पी उनके संदेह को और गहरा करती है और अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।





