पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

मनरेगा, पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने दिए निर्देश
गुणवतापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य शासन की प्राथमिकता-जिला पंचायत सीईओ
बलरामपुर, 11 दिसम्बर 2025/ जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं निर्माण कार्यों में प्रगति लाने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन आवासों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवासों को एक माह के भीतर प्लिंथ निर्माण शत्-प्रतिशत पूर्ण करते हुए समय-सीमा में आवास पूर्ण कराएं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की बात कही।

उन्होंने सचिव, ग्रामीण रोजगार सहायक, बीएफटी एवं तकनीकी सहायक को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि शासन की सभी योजनाएं सीधे ग्रामीण हितों से जुड़ी है और गुणवतापूर्ण कार्य तथा समयबद्ध प्रगति शासन की प्राथमिकता है। इसके लिए संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें। समीक्षा बैठक के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनसुरक्षा, स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए आवारा कुत्तों के प्रबंधन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। बैठक में जनपद सीईओ श्री रणवीर साय सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।





