
➡️ मामला थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत
➡️ आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64(1),142 व आई टी एक्ट की धारा 67 के तहत् मामला दर्ज।
➡️आरोपी का नाम :- रक्षित खाखा।
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.01.25 को थाना तपकरा में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 24.12.2024 को क्रिसमस मनाने अपने घर आई थी। इसी दौरान दिनांक 25.12.24 की प्रातः वह अपने घर के गेट से बाहर खड़ी थी तभी आरोपी रक्षित खाखा जो की पीड़िता का पुराना परिचित है, आया व पीड़िता को जबरन अपनी स्कूटी में बैठाकर अपने घर ले जा कर अपने घर की छत वाले कमरे में ले जा कर पीड़िता के हाथ पैर बांध पीड़िता के मना करने के बावजूद जबरन दुष्कर्म किया तथा उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी द्वारा पीड़िता को दिनांक 25.12.2024 से 30.12.2024 तक अपने घर में रखा फिर दिनांक 31.12.2024 को पीड़िता को लावाकेरा खारीबहार के रास्ते में ले जाकर छोड़ दिया और पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने घटना के संबंध में किसी को भी बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। इसी क्रम में दिनांक 5.01.25 को पीड़िता की एक सहेली ने फोन पर बताया कि किसी रक्षित खाखा नाम के आई डी से तुम्हारा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया है।
➡️ रिपोर्ट पर थाना तपकरा में आरोपी रक्षित खाखा के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64(1),142 व आई टी एक्ट की धारा 67 तहत् अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से व अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी रक्षित खाखा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
➡️ सम्पूर्ण विवेचना एवम आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार कामरे, महिला प्रधान आरक्षक सुशीला सिंह, महिला आरक्षक मंजू यादव, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, अविनाश लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही है।





