रायपुर में गौ-रक्षक का सनसनीखेज विरोध

आदेश सोनी ने चापड़ से काटी अपनी उंगली, गौ-हत्या पर रोक लगाने की मांग, 46 सेकेंड का वीडियो वायरल
रायपुर। राजधानी रायपुर में गौ-रक्षक आदेश सोनी ने गौ-हत्या रोकने की मांग को लेकर चौंकाने वाला कदम उठाया। मंगलवार को उन्होंने चापड़ से अपनी ही उंगली काट ली। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और करीब 46 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आदेश सोनी बार-बार “गौ माता जय” के नारे लगाते नजर आते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदेश लंबे समय से गौ-हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर उन्होंने विरोध का यह चरम तरीका अपनाया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है। चिकित्सकों ने कहा कि चोट गंभीर थी लेकिन समय पर इलाज मिलने से खतरा टल गया है।
घटना ने रायपुर सहित पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ ने आदेश के इस कदम को साहसिक बताया, तो कुछ ने इसे आत्म-हानि करार देते हुए विरोध





