छत्तीसगढ़
कांग्रेस सरकार के कार्य काल में लगा सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में डिजिटल एक्स रे मशीन महिनो से बंद पड़ा,जल्द शुरू करे एक्स-रे पार्षद डॉ अख्तरी खुर्शीद खान

धरमजयगढ़ British कार्य काल में लगे एक्स रे पुराना मशीन को बदल कर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय श्री टी एस सिंह देव जी ने स्थानीय सिटीजन श्री धनंजय नामदेव जी के द्वारा की गाई माँग के बाद डी एमएफ फंड से लगवाया गया है लेकिन वह वर्तमान में बंद पडा है
और जन प्रतिनिधि जन खामोश तमाशा देख रहे है ,मरीज़ भटक रहे हैं नगर पंचायत धरमजयगढ़ के पार्षद डाॅ अख्तरी खुर्शीद खान ने कलेक्टर रायगढ़, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, सांसद श्री राधेश्याम राठिया, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी शर्मा सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को पत्र लिख कर जल्द एक्स रे सुविधा उपलब्ध करा ने की मांग की है ,





