छत्तीसगढ़

Dharamjaygarh News: खेत जा रहे किसान पर दाँतैल हाथी का हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

Advertisement

धरमजयगढ़ में हाथी हमला
Dharamjaygarh News: धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार सुबह खेत जा रहे पंचराम कुम्हार पर दाँतैल हाथी ने हमला कर दिया। हमले के बाद गंभीर रूप से घायल किसान का उपचार धरमजयगढ़ अस्पताल में चल रहा था।

मुठभेड़ और गंभीर घायल
Dharamjaygarh News: क्रोंधा निवासी पंचराम कुम्हार अपने खेत के काम से बायसी दिशा की ओर जा रहे थे। बायसी आरएफ 369 क्षेत्र में अचानक हाथी से आमने-सामने मुठभेड़ हुई। हाथी आक्रामक हो गया और पंचराम गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

इलाज के दौरान मौत
Dharamjaygarh News: वन विभाग के रेंजर डी पी सोनवानी ने बताया कि पंचराम कुम्हार का इलाज अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। रेंजर और टीम अस्पताल में मौजूद रहकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

वन विभाग की चेतावनी और सतर्कता
Dharamjaygarh News: वन विभाग ने लोगों से हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। एक अकेला दाँतैल हाथी रायगढ़ रोड पार कर 367 आरएफ जंगल की ओर चला गया है। शेरवन, लम्बाहरी, दर्रीडीह, ओंगना और पोटिया गांव के निवासियों को हाथी देखे जाने पर तुरंत वनकर्मी को सूचित करने की सलाह दी गई है।

सुरक्षा और जागरूकता
Dharamjaygarh News: वन विभाग क्षेत्र में निगरानी और जागरूकता अभियान बढ़ा रहा है ताकि इंसान और वन्यजीवों के बीच किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button