छत्तीसगढ़
बालीशंकरा प्रखंड में संयुक्त जन सुनवाई का आयोजित

सुंदरगढ़, 24/11/25 आज बालीशंकरा प्रखंड अंचल में जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज कुमार पटनायक मौजूद थे और उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं।
आज कुल 87 शिकायतें मिलीं। जिनमें से 26 व्यक्तिगत शिकायतें थीं जबकि 56 सामुहिक शिकायतें थीं। इन सभी शिकायतों में से 6 शिकायतों का तुरंत निपटारा कर दिया गया। इसी तरह, मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद के लिए 4 आवेदन और रेड क्रॉस से एक आवेदन आई।
आज की जन सुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी और डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुरंजन साहू, डिप्टी जिला कलेक्टर तेजस्विनी बेहरा, सामुदायिक विकास अधिकारी, तहसीलदार और सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।





