हैंडपंप के नाम पर दोहरी निकासी, 3.60 लाख के घोटाले का आरोप; पूर्व सरपंच बोले- उसी पुराने बोर को दिखाकर निकाले पैसे

एम.सी.बी :- ग्रामीणों की पेयजल सुविधा के नाम पर एक ही हैंडपंप के लिए दो बार राशि निकालने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। एमसीबी जिले की कदरेवां ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच के कार्यकाल में लगाए गए तीन बोर-हैंडपंपों का भुगतान होने के बाद वर्तमान सरपंच-सचिव ने उसी पुराने हैंडपंप को दिखाकर करीब 3 लाख 60 हजार रुपये की राशि निकाल ली। पूर्व सरपंच हीरा सिंह ने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए उच्चाधिकारियों से जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व सरपंच हीरा सिंह ने मीडिया से कहा, “मेरे कार्यकाल में तीन बोर खनन के लिए पूरी राशि का भुगतान हो चुका था। मौजूदा सरपंच और सचिव ने उसी स्थान पर लगे पुराने हैंडपंप का फोटो और भुगतान दिखाकर लगभग तीन लाख साठ हजार रुपये निकाल लिए। यह सरासर जनता के पैसे का दुरुपयोग है।”
ग्रामीणों का आरोप है कि नया कोई काम नहीं हुआ, बस कागजों पर नया बोर दिखाकर राशि हड़पी गई। हैंडपंप की गुणवत्ता भी खराब है और कई इलाकों में पानी की समस्या बरकरार है।
ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पंचायत खातों में डिजिटल ऑडिट, जीपीएस आधारित फोटो और स्वतंत्र तकनीकी जांच अनिवार्य की जाए, ताकि ऐसे घोटाले रुकें।
जिला पंचायत सीईओ को शिकायत मिल चुकी है। प्रशासन ने प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। मामले में सचिव, सरपंच और संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर की मांग उठ रही है।





