राजगांगपुर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदीप पंडा को दी श्रद्धांजलि ।
राजगांगपुर : प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर आज भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित शिवहरे के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस का पालन किया गया जिसमे युवा मोर्चा एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लीपलोई हनुमान मंदिर के पास स्थित शहीद प्रदीप पंडा के प्रतिमा पर इकट्ठा होकर शहीद प्रदीप पंडा को याद कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी ।
लीपलोई के हनुमान मंदिर के पास स्थित शहीद प्रदीप पंडा की बनी प्रतिमा पर शुक्रवार को युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शिवहरे के नेतृत्व में राजगांगपुर भाजपा मंडल ने कारगिल विजय दिवस मनाया। सर्वप्रथम शहीद प्रदीप पंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस दौरान भारत माता की जय , वंदे मातरम , शहीद प्रदीप पंडा अमर रहे का नारा लगाते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजन सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर प्रत्येक बूथ केंद्र पर यह आयाेजन किया जा रहा है।
जिसमें सैनिकों का सम्मान प्रतिमा स्थल पर स्मारकों पर पुष्पांजलि दी जा रही है, इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित शिव हरे ने कहा 1999 में भारत पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था इस युद्ध में भारतीयों सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया था .. सैनिकों की शहादत और उनके साहस को याद करने के लिए हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है ।
आज हुए इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शिव हरे , नगर मंडल अध्यक्ष राजन सोनी, अरविंद साहु, शेखर दाहिमा, महिला मोर्चा सभापति सुभद्रा राउत, हेमंत सिंह, कुंदन राम, राजीव भद्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र माझी, रेखा अग्रवाल, राहुल मिंज, छबि जेना, आलोक महाराणा, विक्रम प्रूसेठ, प्रभोजोत सिंह, प्रमोद दास सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।