छत्तीसगढ़

15 नवम्बर से प्रारंभ होगी धान खरीदी – जिला प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूर्ण, प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों में 13 नवम्बर को ट्रायल रन

Advertisement

किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और निर्धारित तिथियों पर सुव्यवस्थित ढंग से अपना धान विक्रय करें-कलेक्टर

अम्बिकापुर, 12 नवम्बर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले के पंजीकृत किसानों से 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। धान खरीदी कार्य को सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी पूरी कर ली गई है।

वर्तमान में समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी 54 धान उपार्जन केन्द्रों हेतु नवीन धान खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति पूर्ण कर ली गई है। आगामी 13 नवम्बर 2025 को सभी उपार्जन केन्द्रों में ट्रायल रन आयोजित किया जाएगा, ताकि खरीदी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी या व्यवस्थागत समस्या न हो।

जिले में 1 अतिसंवेदनशील एवं 23 संवेदनशील उपार्जन केन्द्र चिन्हांकित किए गए हैं। सुरक्षा एवं निगरानी के दृष्टिकोण से उड़न दस्ता दल तथा निगरानी दलों का गठन भी पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में मापक यंत्र, तौल कांटा, बारदाने, कंप्यूटर प्रणाली एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। इस वर्ष जिले को 39,02,190 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने जिले किसानों से अपील की है कि वे अपने निर्धारित धान उपार्जन केन्द्रों में ही धान विक्रय करें तथा धान विक्रय हेतु अपने पंजीयन एवं टोकन की जानकारी पूर्व में सत्यापित कर लें। शासन द्वारा किसानों के हित में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं, अतः किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और निर्धारित तिथियों पर सुव्यवस्थित ढंग से अपना धान विक्रय करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button