लोरमी में गूंजे ‘जय श्रीराम’ के स्वर तोखन साहू जी लोरमी में संत चिन्मयानंद बापू जी के शोभायात्रा में शामिल हुए

भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह से परिपूर्ण इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। नगर की गलियों में भजन-कीर्तन, झांकियाँ और धार्मिक उल्लास का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी लोरमी में आयोजित परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी की कथा एवं भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि
“लोरमी की यह शोभायात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी भारतीय संस्कृति, भक्ति और लोक परंपरा की जीवंत झांकी है। संत श्री चिन्मयानंद बापू जी का आशीर्वाद हम सभी को सेवा, सद्भाव और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। जब समाज श्रद्धा और प्रेम से जुड़ता है, तभी सच्चे अर्थों में ‘रामराज्य’ की भावना साकार होती है।”

श्री साहू ने संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के चरणों में श्रद्धा अर्पित करते हुए समस्त श्रद्धालुओं, आयोजकों और कार्यकर्ताओं को इस पावन आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।

इसके पश्चात श्री साहू ने बिलासपुर जिला कलेक्टरेट परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की पवित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी माटी की अस्मिता और गौरव को नमन किया। उन्होंने कहा —

“छत्तीसगढ़ की मिट्टी मेहनत, ममता और मातृत्व की मिसाल है। यही पवित्र धरा हमें नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है।”
पूरे नगर में “जय श्रीराम” और “हरि ओम” के जयघोषों से भक्ति और उत्साह का वातावरण व्याप्त रहा।







