
आपदा पीड़ित 23 परिवारों को 43 लाख 81 हजार रुपये की राशि का किया गया भुगतान
बलरामपुर 25 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में प्राकृतिक आपदा से जनहानि एवं पशु हानि के प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुसमी द्वारा 16 प्रभावितों को 31.55 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया।
जिसमे पार्वती नगेशिया, सहदेव नगेशिया, सालो किंडो, मोतीलाल यादव, सोमरा पहाड़िया, तेरेसा बिरिजिया, शुशिला को प्राकृतिक आपदा से जनहानि के लिए 04-04 लाख कुल 28 लाख रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया है। साथ ही पशु हानि के लिए चैतु राम को 37 हजार 500 रुपये, लुरका पहाड़िया को 38 हजार रुपये, महाप्रसाद पैंकरा (कंदरी) को 32 हजार रुपये, महाप्रसाद अगरिया (बैरडीहकला) को 25 हजार रुपये, अशोक गुप्ता को 37 हजार 500 रुपये, विनोद गुप्ता को 37 हजार 500 रुपये, साकेंद्र काशी को 72 हजार रुपये, रोपना पहाड़ी को 56 हजार रुपये, गुजवा नगेशिया को 20 हजार रुपये का मुआवजा भुगतान किया गया।
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ के द्वारा भी 07 आपदा पीड़ित परिवारों को 12 लाख 25 हजार 600 रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। जिसमें बिहनी, कलेश्वर पैकरा, जॉन टोप्पो को प्राकृतिक आपदा से जनहानी होने के लिए 04-04 लाख रुपये तथा लुरकी, सनेश्वरी एवं रिजनी को मकान क्षति होने पर 3200-3200 सौ रुपये एवं बलराज को पशु क्षति होने पर 16 हजार रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है।
ज्ञातव्य है कि प्राकृतिक आपदा से होने वाले जनहानि,पशु हानि ,मकान क्षति व फसल क्षति के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र के खंड 6-4 में आर्थिक सहायता का प्रावधान है। जनहानि होने पर मृतक के विधिक वारिश को 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए अपने अनुविभागीय अधिकारी रा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र, पीएम रिपोट, पहचान पत्र व बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य है।