छत्तीसगढ़
टांगरपाली प्रखंड में संयुक्त जन सुनवाई

सुंदरगढ़, 01/12/25: आज टांगरपाली प्रखंड अंचल में जिला प्रशासन की तरफ से संयुक्त जन सुनवाई का आयोजित की गई थी। इस शिविर में डॉ. शुभंकर महापात्रा और पुलिस अधीक्षक श्रीमती अमृतपाल कौर मौजूद रहीं और उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनीं।

आज कुल 83 शिकायतें आईं। जिनमें से 36 नीजी शिकायतें और 35 सामुहिक शिकायतें थीं। इन शिकायतों में से 19 शिकायतों का तत्काल निपटारा किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद के लिए 10 आवेदन और रेड क्रॉस से आर्थिक मदद के लिए 2 आवेदन आईं।

आज की जन सूनवाई में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सूरज पटनायक, मुख्य विकास अधिकारी और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।





