चकधरपुर में होगा 36 वां आल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्िंडग प्रतियोगिता आयोजन

देश भर से रेलवे के 141 प्रतिभागी बॉडी बिल्िंडंग में दिखाएंगें अपना जौहर
महात्मागांधी सभागार में डीआरएम तरुण हुरिया 9 दिसंबर को करेंगें प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन
चक्रधरपुर। 36 वां आल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे कालोनी स्थित महात्मा गांधी सभागार में 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 दिसंबर को विधिवत रुप से चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया के हाथों किया जाएगा जिसका समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ 10 दिसंबर होगा ।
चक्रधरपुर रेलमंडल में आयोजित किए जा रहे आल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देश भर के रेलवे जोनों से कुल 141 बॉडी बिल्डर भाग लेंगे जिसमें वेर्स्टन रेलवे के 10, इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री के 8, साउथ सेंट्रल रेलवे के 10, राउथ वेर्स्टन रेलवे के 17 सेंट्रल रेलवे के 22 नार्दन रेलवे के 10, सार्दन रेलवे के 18, साउथ ईस्टन रेलवे के 18 नार्थ फ्रांटियर रेलवे के 2 साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 18, रेलवे बोर्ड के 6 और नार्दन ईर्स्टन रेलवे के 2 सहित कुल 141 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।





