छत्तीसगढ़
बीजापुर ब्रेकिंग न्यूज़ : बीजापुर में नक्सली वारदात: मुखबिरी के शक में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या
बीजापुर ब्रेकिंग न्यूज़ : बीजापुर में नक्सली वारदात: मुखबिरी के शक में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या

बीजापुर जिले से बड़ी खबर — माओवादियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात बीती रात उसूर थाना क्षेत्र के नेला कांकेर गांव में हुई।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रवि कट्टम और तिरुपति सोढ़ी के रूप में हुई है, जो दोनों नेला कांकेर के ही निवासी थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए इस घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर घटना की पुष्टि की है तथा आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।






