कृषि प्रोडक्ट और ट्रेडिंग के नाम पर 6 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, जशपुर पुलिस ने दो ठगों को दबोचा

जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने लोगों को निवेश पर भारी ब्याज का लालच देकर लगभग 6 करोड़ रुपए की ठगी की थी। मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्र का है।
मामला इस प्रकार है:
पत्थलगांव के मदनपुर, इंजिको निवासी जागेश्वर लाल यादव (43 वर्ष) ने 17 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में एक व्यक्ति संतोष कुमार साहू से मुलाकात हुई थी, जिसने खुद को “सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी” का प्रतिनिधि बताया था। उसने कृषि प्रोडक्ट्स व निवेश पर आकर्षक लाभ का झांसा देकर प्रार्थी व उसके साथियों से मोटी रकम निवेश करवाई। शुरुआत में कुछ महीनों तक ब्याज की रकम दी गई, लेकिन बाद में भुगतान बंद हो गया।
जब निवेशकों ने शिकायत की तो उन्हें कंपनी के एम.डी. मोहम्मद सिराज आलम से मिलवाया गया, जिसने बताया कि कंपनी सेबी में पंजीकृत ट्रेडिंग कंपनी है और 10 महीनों में पैसा दुगना करने का दावा किया। आरोपी हरिशरण देवांगन (52 वर्ष, जैजैपुर जिला शक्ति) और संतोष कुमार साहू (46 वर्ष, मुदुपर जिला जांजगीर-चांपा) ने कई जिलों—कोरबा, अंबिकापुर, बिलासपुर आदि में मीटिंग आयोजित कर करोड़ों की रकम निवेश कराई।
पुलिस जांच में खुलासा:
ठगों ने निवेशकों को प्रतिदिन 1% ब्याज का लालच दिया था। उदाहरण के तौर पर 10 हजार रुपए लगाने पर 365 दिनों में 36,500 रुपए का लाभ बताया गया। शुरुआती कुछ महीनों तक ब्याज का भुगतान अन्य निवेशकों की रकम से किया गया। जैसे ही नए निवेशक जुड़ना बंद हुए, ठगों ने भुगतान रोक दिया और रकम लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जिला शक्ति और जांजगीर-चांपा पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान:
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि कृषि प्रोडक्ट व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ठगी में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
टीम में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी:
एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक आशीषन टोप्पो, राजेंद्र रात्रे और कमलेश्वर वर्मा।




