सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षकों के हित में पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग – सर्व शिक्षक संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पेण्ड्रा। सर्व शिक्षक संगठन, जिला गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग की कि, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के 1 सितम्बर 2025 के आदेश पर पुनर्विचार याचिका दायर की जाए, ताकि राज्य के शिक्षकों के हित सुरक्षित रह सकें।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है कि 5 वर्ष से अधिक सेवाकाल वाले सरकारी स्कूल के सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इस आदेश से प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षक मानसिक तनाव में आ गए हैं, क्योंकि इससे उनकी नौकरी और पदोन्नति दोनों ही खतरे में दिखाई दे रही हैं।
संगठन ने कहा कि, इस निर्णय का असर वर्ष 2011 से पहले नियुक्त हुए 70 हजार से अधिक शिक्षकों पर प्रत्यक्ष रूप से पड़ेगा। यदि यह आदेश मौजूदा स्वरूप में लागू किया गया तो बड़ी संख्या में अनिवार्य सेवानिवृत्तियाँ होंगी और राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी हो जाएगी।

ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि राज्य शासन को सुप्रीम कोर्ट में यह आग्रह करना चाहिए कि टीईटी की न्यूनतम पात्रता की शर्तें केवल नई नियुक्तियों पर ही लागू हों। जो शिक्षक पूर्व में उस समय की सेवा शर्तों एवं नियमों के तहत विधिवत नियुक्त हुए थे, उन पर तत्कालीन पात्रता नियम ही लागू रहना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का वर्तमान आदेश शिक्षा व्यवस्था की स्थिरता को प्रभावित करता है और कार्यरत शिक्षकों के बीच असमानता की स्थिति उत्पन्न करता है।
सर्व शिक्षक संगठन ने मांग की है कि, छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के आजीविका एवं सेवा अधिकारों की रक्षा हेतु राज्य शासन तत्काल सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करे, ताकि शिक्षकों में उत्पन्न मानसिक तनाव को दूर कर उन्हें राहत प्रदान की जा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से –
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, महासचिव आकाश राय, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह, महासचिव सत्य नारायण जायसवाल, टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश कोरी, अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव पीयूष गुप्ता, ट्राईबल एजुकेशन संघ प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम कोशले, संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तबरेज खान, ब्लाक अध्यक्ष योगेश नायक, कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रैदास, सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला महासचिव अजय चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनवानी, शिक्षक कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित बलराम तिवारी, प्रशांत शर्मा, महेंद्र मिश्रा, परसराम चौधरी, आशीष शर्मा, रणजीत सिंह राठौर, जय कुमार त्रिपाठी, राकेश तिवारी, संजय गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, सुजीत रात्रे, सत्येंद्र तिवारी, शंकर राठौर, सुपेद सिंह मराबी, विशाल सिंह ठाकुर, गुलाब बंजारे, कैलाश रोहिणी, अजय कश्यप, मनीष कुमार आदि बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।





