बिना किसी सर्च वारंट के जबरन ताला तोड़कर घुसी पुलिस

बुलंद छत्तीसगढ़ के संपादक मनोज पांडे के घर 10 अक्टूबर की रात 1:00 बजे गाड़ियां पुलिस वालों की आई घर पर सिर्फ मनोज पांडे जी की पत्नी और उनकी बेटियां ही मौजूद थी उनकी पत्नी और बेटियों ने पुलिस वालों से पूछा आप लोग क्यों आए हैं तो पुलिस ने कहा कि आपने जनसंपर्क के अपर संचालक संजीव तिवारी वाला वीडियो नहीं देखा क्या ? आपके पापा को बुलाओ हम उनको लेने आए हैं उनसे बात करनी है । ( बता दे की पुलिस वालों को ठीक तरीके से मनोज पांडे जी का नाम भी नहीं पता था उन्होंने उनकी बेटी से कहा कि आपके पापा का नाम क्या है हम उन्हीं को लेने आए हैं और हमें उनसे ही बात करनी है ) और आप लोग नीचे उतरो नीचे आकर बात करो ताला खोलो हमको अंदर आना है। पुलिस वालों के साथ एक भी महिला पुलिस नहीं थी एक ट्रांसजेंडर थी और बाकी पूरा male स्टाफ था
मनोज पांडे जी की बेटी ने पुलिस वालों से कहा बताया कि इस समय पापा घर पर नहीं है आप लोग सुबह आकर बात करिएगा और जिस वीडियो कि आप बात कर रहे हैं उसमें तो पापा है ही नहीं कहीं भी। इसके बावजूद भी पुलिस वाले आधी रात को 1:00 बजे बहुत सारी गाड़ियों के साथ मनोज पांडे जी के घर पर आई और जोर-जोर से गेट खटखटाने लगी ।
उसके बाद पुलिस वालों ने अकड़ के तेज से कहा की नीचे आकर गेट खोलो नहीं तो हम गेट तोड़ देंगे और उसके कुछ ही देर बाद पुलिस वालों ने एक मशीन से गेट को ताले को तोड़कर अंदर घुस गए ।
बता दे जिस वक्त पर उन्होंने गेट को तोड़ा उसे वक्त मनोज पांडे जी की पत्नी उनकी छोटी बेटी गेट के पास खड़े थे और गेट को खोलने से मना कर रहे थे क्योंकि उसे वक्त उनके घर पर एक भी पुरुष नहीं था सिर्फ महिलाएं और उनकी छोटी बच्चियों थी । यह जानते हुए भी की एक भी पुरुष घर में मौजूद नहीं है पुलिस वालों ने जबरन गेट को मशीन से तोड़कर अंदर आ गए और जब पुलिस वालों ने जबरन मशीन से गेट तोड़ा तो उसे दौरान मनोज पांडे जी की पत्नी और उनकी छोटी बेटी गेट के पास ही खड़ी थी जिससे कि उन्हें चोट भी आई है ।
उसके बाद 12 se 15 पुलिस वाले अंदर घुसे और घर की तलाशी लेने लग गए जिसमें से की कुछ पुलिस वालों ने ड्रिंक भी की हुई थी और उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी ।
इसके बाद सारे पुलिस वाले ऊपर CCTV के DVRके साथ छेड़खानी करने लग गए जब मनोज पांडे जी की पत्नी ने कहा की DVR के साथ छेड़खानी मतकरो तब पुलिसवाले ने उनकी पत्नी को धक्का मुक्की करते हुए उनकी चूड़ियां तोड़ दी और बदतमीजी करने लगे ।
बता दें कि पुलिस वाले विदाउट यूनिफार्म थे उनमें से सिर्फ दो लोगों ने यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और जब मनोज पांडे जी की पत्नी और बेटियों ने पूछा कि आप इस तरीके से क्यों आए हैं क्या आपके पास कोई वारंट है तो उन्होंने कहा कि आप हमसे वारंट की और नोटिस की बात मत करिए हम इसी तरीके से आते हैं और ऐसे ही कामकरते हैं अब बदतमीजी भरे लहजे में कहा कि अब आप हमें मत सिखाए कि हमें क्या करना है ।
इसके बाद पुलिस वाले घर के हर पर्सनल बेडरूम मैं घुसने लगे एक-एक अलमारी को खोल के जोर-जोर से तलाशी लेने लगे और जूते पहनकर भगवान के कमरे के पास तक तुलसी जी के पौधे के पास तक जाने लगे मना करने के बावजूद भी वह नहीं सुने और इतना ही नहीं बल्कि बिना बताए ऊपर किराए में लड़कियां रहती हैं उनके यहां भी जाकर जबरन गेट खुलवाकर तलाशी लेने लगे
करीब दो ढाई घंटे तकयह सब चला और 3:30 पुलिस जाने लगी और कहा कि अभी तो हम जा रहे हैं लेकिन हम सुबह फिर आएंगे और रायपुर की पूरी पुलिस को बुला लेंगे और आप लोग को बहुत भारी पड़ेगा।
मनोज पांडे जी की पत्नी के साथ पुलिस वालों ने धक्का मुक्की करते हुए चूड़ियां तोड़ी और बेहद ही बदतमीजी से बात की उसका वीडियो




