छत्तीसगढ़

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन मामला: विधायक शकुन्तला सिंह को छानबीन समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश

Advertisement

बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़): कलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास), मुख्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) से दिनांक 17 नवंबर 2025 को जारी एक महत्वपूर्ण पत्र के माध्यम से, श्रीमती शकुन्तला सिंह पोर्ते, विधायक, विधानसभा-प्रतापपुर को उनके जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन के संबंध में जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के समक्ष को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

मुख्य निर्देश और पृष्ठभूमि

कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति, बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा जारी यह पत्र श्रीमती शकुन्तला सिंह को संबोधित है, जो ग्राम मुड़ियाडीह पोस्ट जनकपुर, तहसील रघुनाथनगर की निवासी हैं।

• उपस्थिति की तिथि और समय: उन्हें दिनांक 27 नवंबर 2025 को समय प्रातः 11:00 बजे जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के समक्ष स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपने समस्त सुसंगत अभिलेख उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

• सत्यापन का कारण: सत्यापन की कार्यवाही आवेदक धन सिंह धुर्वे एवं पोस्ट नवागढ़ तथा आवेदक जयश्री सिंह पुसाम पोर्ते द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन के आधार पर की जा रही है।
• उच्च न्यायालय का संदर्भ: इसमें यह भी उल्लेख है कि आवेदक जयश्री सिंह पुसाम पोर्ते द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका क्रमांक WPC No. 2966/2025 दायर किया गया है, और माननीय न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

जांच का आधार

समिति ने बताया है कि आवेदक के आधार पर जारी उनके स्थायी जाति प्रमाण-पत्र की जांच की जा रही है। इसके लिए, जयश्री सिंह पुसाम पोर्ते द्वारा प्रस्तुत निम्नलिखित अभिलेखों की मूल प्रति एवं सभी सुसंगत अभिलेखों को समिति के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है:
1. जन्म-मृत्यु संबंधी पंजीयन।
2. शालेय दाखिल खारिज पंजी।
3. निवास संबंधी अभिलेख।
यह आदेश कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसका पालन करना अनिवार्य है।

प्रतिलिपि प्रेषित

इस कार्यालयीन पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक सूचनार्थ और कार्यार्थ निम्नलिखित अधिकारियों और संबंधित व्यक्तियों को भी भेजी गई है:
• कलेक्टर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज
• अपर कलेक्टर (एटीडी शाखा)
• अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अनुविभाग-वाड्रफनगर
• तहसीलदार-वाड्रफनगर
• नोडल संयोजक-वाड्रफनगर (सूचनार्थ)
• थाना व तहसील रघुनाथनगर के आवेदक धन सिंह धुर्वे एवं पोस्ट नवागढ़
• आवेदक जयश्री सिंह पुसाम पिता देवन सिंह ग्राम गोरमाटी, महेया, वाड्रफनगर
इस मामले पर जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की कार्यवाही 27 नवंबर 2025 को होगी, जिस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button