आरडीए कोचिंग क्लास मे जन्माष्टमी पर्व पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी भव्य प्रस्तुति

(धनौली) आरडीए कोचिंग क्लास मे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम आरडीए कोचिंग क्लास के संस्थापक श्री दुर्गेश गुर्जर, प्रिंसिपल दिशांत गुर्जर, सेक्रेटरी अनुराग गुर्जर, एवम विशिष्ट अतिथि श्री तिलक नामदेव, श्री पवन कुमार(सरपंच प्रतिनिधि) श्री रोहित गुर्जर,श्री मिथलेश गुर्जर,अमीर सिंग,बल्लू राठौर, ने मां सरस्वती वा कान्हा जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और कान्हा जी के समक्ष मिश्री का भोग लगाकर कार्यक्रम का सुभारंभ किए।
पोशाक पहने विद्यार्थी राधा कृष्ण का स्वरूप लग रहे थे। सम्राट, प्रकृति, प्रिया द्वारा कृष्ण राधा की सुंदर सुंदर झाकियां प्रस्तुत की गई। श्रुति, मानसी, रोशनी द्वारा राधा को श्याम याद आया वा राधा कैसे न जले गानों पर रास प्रस्तुत किया।इसके साथ छात्रों द्वारा मटकी फोड़ किया गया। अंशिका ने मंच संचालन एवम कृष्ण जन्माष्टमी पर्व भाषण के माध्यम से व्यक्त किए। प्रिंस, प्रदीप, अंश,सौरभ, भूपेंद्र द्वारा शानदार डांस प्रस्तुति दिया गया।
आरडीए कोचिंग क्लास के संस्थापक श्री दुर्गेश गुर्जर, अनुराग गुर्जर,दिशांत गुर्जर,ने कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए, कहा की हमे कृष्ण के आदर्शो पर चलने के लिए उनके जीवन वा गीता के उपदेशों से शिक्षा लेनी चाहिए। आए हुए सभी गाववासियो, एवं विशिष्ट अतिथियो, विद्यार्थी गढ़ को कार्यकम को संपन्न कराने पर आभार प्रकट किया गया।





