राउरकेला : अवैध हथियार तस्कर सुनील माझी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार और तलवारें जब्त

ब्रहमणी तरंग थाना पुलिस ने सोमवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी और अवैध हथियार तस्कर रेबे उर्फ़ सुनील माझी (41) को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से अंतर्राज्यीय स्तर पर हथियारों की खरीद-बिक्री में सक्रिय था और राउरकेला–सुंदरगढ़ क्षेत्र में हथियार सप्लाई करता था।
कैसे हुआ खुलासा
01 दिसंबर 2025 को रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सुनील माझी संखा नदी पुल, गोपापाली के पास अपने ग्राहकों को अवैध हथियार बेचने पहुंचा है। सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर उदय साहू, एसआई एस.के. स्वाईं और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
करीब 9:40 बजे पुलिस ने उसे पुल के पास खड़ा देखा और तुरंत उसे हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
किराए के घर से हथियारों का जखीरा बरामद
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह झारखंड से हथियार लाकर राउरकेला और सुंदरगढ़ में बेचता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुआरमुंडा के चुटियाटोला स्थित उसके किराए के घर में छापा मारा।
छापेमारी के दौरान गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार जब्त किए:
जब्त सामान
- 02 देसी पिस्तौल
- 01 देसी रिवॉल्वर
- 02 देसी सिंगल शॉट गन
- 35 तलवारें
- 03 जिंदा कारतूस
लंबा आपराधिक इतिहास
सुनील माझी एक कुख्यात अपराधी है, जो 2011 से लगातार कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, हथियार एवं विस्फोटक तस्करी जैसे 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें आईपीसी की धारा 302, 394, 395, 397, 307 सहित आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के कई प्रावधान शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि आरोपी के नेटवर्क और संभावित खरीदारों की जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि हथियारों की इतनी बड़ी खेप किस उद्देश्य से लाई गई थी।





