छत्तीसगढ़रायगढ़

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग का किया गया स्थल निरीक्षण

रायगढ़। मंगलवार की दोपहर महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं एम आई सी सदस्यों ने कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया के साथ प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान डामरीकृत सड़क निर्माण की आवश्यकता होने की बात कही गई।

सोमवार को हुई एमआईसी की बैठक में वार्ड क्रमांक 27 इंडियन स्कूल से मेडिकल कॉलेज रोड से प्राची विहार तक डामरीकृत सड़क निर्माण का प्रस्ताव लाया गया था। वर्तमान में उक्त सड़क के निर्माण के लिए एक करोड़ 99 लाख 16000 रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मेयर इन काउंसिल की बैठक में एजेंडा पर चर्चा करते हुए स्थल निरीक्षण की बात महापौर श्रीमती काटजू एवं एम आई सी सदस्यों ने कही थी।

इसपर मंगलवार की दोपहर महापौर श्रीमती काटजू, एमआईसी सदस्य श्री विकास ठेठवार, श्री संजय चौहान, पार्षद प्रतिनिधि श्री शाखा यादव, पूर्व एल्डरमैन श्री वसीम खान को कार्यपालन अभियंता श्री लोहिया द्वारा स्थल निरीक्षण कराया गया। इस दौरान 7 एमएलडी एसटीपी से लेकर बड़े अतरमुड़ा प्राची बिहार मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित शहर का निरीक्षण किया गया।

वर्तमान में कच्ची सड़क है, जिसमें डामरीकृत सड़क निर्माण से यातायात आवागमन के लिए शहर वासियों को सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज जाने के लिए उक्त मार्ग के निर्माण की आवश्यकता बताई गई। प्रस्ताव पर आगामी एमआईसी की बैठक पर चर्चा की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button