छत्तीसगढ़

महासमुंद : NH-353 पर भीषण सड़क हादसा, जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति की मौत, एक गंभीर

Advertisement


महासमुंद, 5 अक्टूबर 2025

नेशनल हाईवे-353 पर साराडीह मोड़ के पास रविवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में महासमुंद जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर के पति जितेन्द्र चंद्राकर (46 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि स्कूटी में सवार अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बेलसोंड़ा निवासी जितेन्द्र चंद्राकर और अशोक साहू स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। तभी महासमुंद की ओर से तेज रफ्तार में आ रही टाटा सफारी (CG 04 QH 5836) ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेन्द्र चंद्राकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अशोक साहू की स्थिति गंभीर बनी हुई है।




ग्रामीणों का आक्रोश, गाड़ियों पर पथराव

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुस्से में टाटा सफारी पर पथराव किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए सफारी वाहन और स्कूटी को जब्त कर थाने पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि सफारी चालक अग्रवाल ने खुद सिटी कोतवाली पहुंचकर सरेंडर किया और हादसे की जानकारी दी।




अस्पताल में मातम, बेहोश हुईं हुलसी चंद्राकर

घटना की खबर मिलते ही जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर अस्पताल पहुंचीं। पति की मौत की सूचना मिलते ही वे अचेत होकर गिर पड़ीं।
अस्पताल में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पूर्व अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

हुलसी चंद्राकर भाजपा से जनपद उपाध्यक्ष हैं और पूर्व में ग्राम पंचायत बेलसोंड़ा की उपसरपंच रह चुकी हैं। उनके पति की आकस्मिक मृत्यु से बेलसोंड़ा सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।




तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सफारी वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग पाया गया है। चालक से पूछताछ जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button