जशपुर पुलिस ने महादेवडांड मोबाइल शॉप चोरी का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

➡️ जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र के महादेवडांड में हुई मोबाइल शॉप चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
➡️ गिरफ्तार आरोपियों में डॉन तिर्की (18 वर्ष), अरविंद टोप्पो (24 वर्ष), एलरिक बेक (22 वर्ष) – तीनों निवासी महादेवडांड तथा पुरन थापा (23 वर्ष), निवासी वाराणसी (उ.प्र.), वर्तमान में महादेवडांड निवासी शामिल हैं।
➡️ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 61 मोबाइल फोन, 9 स्पीकर बॉक्स, 7 चार्जर, 10 हेडफोन, 5 ईयर बड्स और 4 टॉर्च समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
दिनांक 28 सितम्बर 2025 को प्रार्थी जाकिर हुसैन (34 वर्ष) निवासी सुखबासु पारा, बगीचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी महादेवडांड स्थित तनवी मोबाइल शॉप में चोरी हो गई है।
27 सितम्बर की रात दुकान बंद कर लौटने के बाद, अगले दिन सुबह उन्होंने देखा कि शटर टूटा हुआ है और दुकान से मोबाइल, स्मार्ट वॉच तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हो चुका है। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 3.20 लाख रुपये आंकी गई थी।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी दौरान संदेही डॉन तिर्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरू में गुमराह करने की कोशिश करने के बाद उसने जुर्म कबूल किया और अपने साथियों के नाम बताए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 305(क), 331(4) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस पूरे मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक अनिल कामरे, नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक ईस्ताख खान और आरक्षक रमेश गृही की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है और सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।





