राउरकेला पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

राउरकेला । सेक्टर-7 थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामला सेक्टर-7 निवासी तनुजा सुना (50) पत्नी स्व. रबी सुना के घर से स्कूटी और आभूषण चोरी का है।
घटना का विवरण
शिकायतकर्ता 16 सितंबर को तपस्विनी एक्सप्रेस से पुरी गई थीं और 24 सितंबर को वापस लौटीं। घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि उनकी होंडा एक्टिवा 5जी (रजिस्ट्रेशन नंबर OD 14N 0157) और चांदी की पायल गायब है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि 23 सितंबर की रात लगभग 1:57 बजे कुछ नकाबपोश चोरों ने ताले तोड़कर स्कूटी और गहनों की चोरी की।
गिरफ्तार आरोपी
जोन-I, राउरकेला के डीएसपी जोगेश पंडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी और पारंपरिक जांच कर चोरी की गुत्थी सुलझाई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी राउरकेला के मालगोदाम क्षेत्र (वार्ड-10) के निवासी हैं—
1. कैफ उर्फ एमडी कैफ आलम (19) पुत्र एमडी मकसूद आलम
2. छोटू उर्फ फरीद खान (24) पुत्र एमडी जायनूल
3. झूले उर्फ इरफान अंसारी (19) पुत्र करीम अंसारी
जब्त सामान
पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई संपत्ति और अन्य सामान जब्त किया, जिसमें शामिल हैं—
होंडा एक्टिवा स्कूटी (OD 14N 0157)
एक जोड़ी चांदी की पायल
दो सोने की अंगूठियां
दो सोने की चेन
बोल्ट कटर मशीन
एक सीसीटीवी कैमरा
आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले
गिरफ्तार आरोपियों पर सेक्टर-7 थाना में पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं—
थाना कांड संख्या 217/25 (धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस)
थाना कांड संख्या 92/25 (धारा 304(2)/3(5) बीएनएस)
थाना कांड संख्या 184/25 (धारा 331(3)/3(5) बीएनएस)
थाना कांड संख्या 185/25 (धारा 331(3)/3(5) बीएनएस)
पुलिस का कहना
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और किसी संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित वारदातों की जांच कर रही है।





