छत्तीसगढ़
घर आया तो चापड़ा चटनी खिलाओगे न – सीएम से ने पूछा
जगदलपुर : बस्तरिया बटालियन की महिला विंग में कार्यरत प्रमिका दुग्गा की मां से फोन पर बात की सीएम विष्णुदेव साय ने
सेड़वा स्थित सीआरपीएफ 241 बटालियन में तैनात है ।

जवानों से मुलाकात करते वक्त प्रमिका से बात कर रहे थे सीएम तब उन्होंने उनकी
मां मोती बाई से फोन पर बात करने की इच्छा जाहिर की।

मोती बाई को बताया कि कैसे बस्तर में शांति लाने उनकी बेटी लगा रही है जान की बाजी ।
बस्तर के नारायणपुर जिले के पालकी गांव की रहने वाली है प्रमिका दुग्गा ।





