छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ संबंधी जानकारी

नारायणपुर जिला अंतर्गत अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति संबंधी प्राप्त आसूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान दिनांक 22/09/2025 को सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ की स्थिति बनी रही। प्रारंभिक कार्यवाही के दौरान अब तक मुठभेड़ स्थल से एक पुरुष माओवादी का शव हथियार सहित बरामद किया गया है।
सुरक्षा बलों का सर्च अभियान अभी भी लगातार जारी है। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक
जिला नारायणपुर (छ.ग.)





