बैगा बाहुल्य ग्राम अंधियारखोह हाई स्कूल में हुआ स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण

नवपदस्थ प्राचार्य मोनिका जैन छात्राओं एवं साल प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों ने इको क्लब में किया पौधारोपण
शासकीय हाई स्कूल अंधियारखोह में निशुल्क सरस्वती योजना अंतर्गत कक्षा नवमी की नाव प्रवेशी छात्राओं एवं बैगा छात्रों को साइकिल वितरण किया गया ।

साइकिल वितरण समारोह में ग्राम पंचायत अंधियारखोह के वरिष्ठ नागरिक श्री हरि साहू उप_ सरपंच श्री राम कृपाल सिंह राठौड़ शाला प्रबंधन समिति के पालक सदस्य श्रीमती रेखा साहू हाई स्कूल अंधियारखोह की प्राचार्या श्रीमती मोनिका जैन हाई स्कूल ,मिडिल स्कूल,प्राइमरी स्कूल के शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।


इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। विकासखंड स्तर पर आयोजित कला उत्सव में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालयीन स्तर पर पुरस्कृत किया गया। शाला की ओर से आवश्यक मांगपत्र सरपंच महोदय ग्राम अंधियार खोह को दी गई।






