लोगों से उनके मोबाइल चोरी करने और लूट लेने के आरोप में और चोरी का मोबाइल खरीद/बिक्रय करने के आरोप में रघुनाथ पली पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

लोगों से उनके मोबाइल चोरी करने और लूट लेने के आरोप में और चोरी का मोबाइल खरीद/बिक्रय करने के आरोप में रघुनाथ पली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत रघुनाथ पली थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मुकदमें के संदर्भ में रघुनाथपाली थान में दर्ज थाना कांड संख्या-656 दिनांक 06.12.2024 यू/एस 304(2)/317 (4)/3 (5) बीएनएस की जानकारी राउरकेला पुलिस द्वारा मीडिया को दी गई कि- दिनांक 06.12.2024 को रात 9.58 बजे, शिकायतकर्ता आयुषी पोद्दार (16) पुत्री ओम प्रकाश पोद्दार, निवासी पानपोष, छेंड, थाना- रघुनाथपाली, राउरकेला, जिला- सुंदरगढ़ थाना में उपस्थित हुई और एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की जिसमें आरोप लगाया गया कि दिनांक 19.09.2024 को लगभग 01.10 बजे, जब शिकायतकर्ता अपने कोचिंग सेंटर जा रही थी, उस समय एक बदमाश लाल रंग की मोटरसाइकिल से पीछे से उसके पास आया,शिकायत कर्ता के अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक-ओडी 14एस 6084 है,
और उसका मोबाइल (रियलमी 9 5जी) छीन लिया जिसका मॉडल नंबर- रियलमी आरएमएक्स3388 और आईएमईआई1- 861324065199533, आईएमईआई2 –861324065199525, कलर-स्टारगेज़ है और मोबाइल लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान रघुनाथपाली पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आफताब आलम (37) पुत्र मोहम्मद अब्दुल खान,पता- नुआगांव, लाठीकटा, थाना- लाठीकटा, राउरकेला, जिला-सुंदरगढ़ और चोरी के मोबाइल खरीदने के आदी मोहम्मद महाफूज आलम उर्फ साहिल उर्फ पप्पू पुत्र मोहम्मद अख्तर हुसैन उर्फ साहिल, इनकी एक मोबाइल दुकान है,
यह दुकान लाठीकटा मार्केट, पोस्ट ऑफिस के पास, सैम एंटरप्राइज नाम से है जो थाना- लाठीकटा अंतर्गत आता है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी के 49 मोबाइल फोन और एक बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल जब्त की गई है।
आरोपियों के पकडे़ जाने की खबर राउरकेला शहर में चर्चा का बिषय बनी हुई है। शहर में ऐसी चर्चा है कि आरोपियों को शहर के प्रभावशाली लोगों का सह प्राप्त है जिस वजह से ये लोग वे खौफ होकर इस असमाजिक कार्य को अंजाम देते है।