छत्तीसगढ़
गरियाबंद में बीमार हाथी हुआ आक्रामक, ग्रामीण की जान ली — वन विभाग की टीम मौके पर तैनात

गरियाबंद । जिले में एक बीमार हाथी के आक्रामक हो जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। शुक्रवार देर रात इस हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान कोदोमाली गांव निवासी जंगल सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, हाथी के मुंह में तकलीफ है, जिसके कारण वह कई दिनों से भोजन नहीं कर पा रहा था। इसी वजह से वह तनावग्रस्त और आक्रामक हो गया है। बताया जा रहा है कि हाथी बार-बार नेशनल हाईवे की ओर पहुंच रहा है, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण के प्रयास शुरू किए। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथी के आसपास न जाएं और सतर्क रहें।





