छत्तीसगढ़

नकली टीआई गिरफ्तार — पुलिस की वर्दी पहनकर करता था लाखों की ठगी

Advertisement

खाकी की आड़ में चल रहा था ठगी का खेल

खैरागढ़ जिले के छुईखदान में पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है जो थाना प्रभारी बनकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था। CG Fake TI Arrested मामले में आरोपी के पास से पुलिस वर्दी, तीन स्टार फ्लैप, बेल्ट और नकदी बरामद हुई है।


पुलिस भर्ती का लालच देकर ठगे लाखों रुपये

आरोपी की पहचान गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी. पांडे के रूप में हुई है। वह खुद को पुलिस अफसर बताकर भोले-भाले युवाओं से बड़ी रकम वसूलता था। लोगों को यह भरोसा दिलाता कि वह भर्ती प्रक्रिया में मदद करा सकता है।


शिकायत मिलते ही पुलिस की त्वरित कार्रवाई

यह CG Fake TI Arrested मामला तब खुला जब ग्राम छिंदारी निवासी सुखऊ राम नेताम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उनके रिश्तेदार से ₹1,06,000 लेकर नौकरी लगवाने का वादा किया था। शिकायत मिलते ही छुईखदान थाना प्रभारी और सायबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।


नकली अफसर के पास मिली असली वर्दी जैसी पूरी तैयारी

पुलिस जांच में आरोपी के पास से खाकी और कॉम्बैट वर्दी, छत्तीसगढ़ पुलिस का मोनो, तीन स्टार फ्लैप, बेल्ट, लेनयार्ड, मोबाइल और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह बोरतालाब और मोहगांव क्षेत्रों में भी लोगों को ठग चुका है।


खाकी की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी राहत

पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि CG Fake TI Arrested मामला इस बात का उदाहरण है कि खाकी की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
“पुलिस की वर्दी जिम्मेदारी का प्रतीक है, ठगी का नहीं” — यही संदेश इस कार्रवाई ने पूरे प्रदेश को दिया है।


 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button