
16 शराबी चालको पर कार्यवाही , समेत 241 नियम तोड़ाने वाले वाहन चालकों से वसूले 1,48,800/- रूपये शमन शुल्क।
सड़क सुरक्षा माह 2025 का आयोजन 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के मध्य किया जा रहा है ।इस दौरान यातायात जागरूकता के साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही भी किया जा रहा है । इसी तारतम्य में जिले में सड़क दुर्घटना को कम करने एवं यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा .पु .से.)के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विश्व दीपक त्रिपाठी(रा .पु.से.)के मार्गदर्शन में जिला इकाई अंतर्गत दिनांक 05.01.2025 से 06.01.2025 तक ‘‘दो दिवसीय विशेष वाहन चेकिंग अभियान’’ के तहत् अभियान चलाया गया। जिसमे बिना हेलमेट में 48 प्रकरण में 24000/- रूपये, सीट बेल्ट में 39 प्रकरण में 22000/- रूपये, तेज गति वाहन चालान के 02 प्रकरण में 2000/- रूपये, नियम तोड़ने वाले वाहन चालन में 15प्रकरण में 4500/- रूपये, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के16 प्रकरण तैयार किए गए जिसके 06 प्रकरण में 60000/- जबकि 10 प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश करना शेष, माल वाहक वाहन में सवारी ढोने 14 प्रकरण में 4200/- सहित अन्य विभिन्न धाराओं के 107 प्रकरण में 32100/- रूपये सहित कुल 241 प्रकरणो में 1,48,800/-(एक लाख अड़तालीस हजार आठ सौ) रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।

साथ ही चालानी कार्यवाही के दौरान आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने, तथा नाबालिकों को वाहन न चलाने समझाइष दिया गया। इसके अलावा ‘‘गुड सेमेरिटन’’ को बढ़ावा देने, सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को शीघ्र ही ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने आमजन से अपील की गई।






