थाना/चौकी छेत्रो मे सघन सुरक्षा जांच अभियान चलाकर पुलिस टीम द्वारा किया गया कॉम्बिंग गस्त

:- राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे कई अलग अलग पुलिस टीम द्वारा देर रात तक शहर के चप्पे चप्पे मे की गई सघन जांच।
:- कॉम्बिंग गस्त के दौरान निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, जिला बदर सहित संपत्ति सम्बन्धी आपराधो मे शामिल आरोपियों की देर रात की गई औचक चेकिंग।
:- संवेदनशील छेत्रो मे देर रात तक बेवजह घूम रहे संदिग्धो/मुसाफिरो से सघन पूछताछ कर दी गई सख्त चेतावनी।
:- कॉम्बिग गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा लुक छिप कर रह रहे 01 स्थाई वारंट, 07 गिरफ़्तारी वारंट कुल 08 वारंट की हुई तामीली।
सरगुजा पुलिस द्वारा जिले मे सख्त क़ानून व्यवस्था बनाये रखने एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे पुलिस टीम कों निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश सहित संपत्ति सम्बन्धी आपराधो मे शामिल आरोपियों की देर रात औचक चेकिंग किया जाकर आपराधिक गतिविधियों मे शामिल होने पर कड़ी कार्यवाही एवं चेतावनी देने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे कल देर रात राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे कई अलग अलग पुलिस टीम द्वारा थाना चौकी क्षेत्रों मे कॉम्बिंग गस्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस टीम द्वारा रात 12:00 बजे से चेकिंग अभियान की शुरुवात कर भोर 5:00 बजे तक तक सघन जांच की गई, पुलिस टीम द्वारा 04 संदेहियो, 66 गुंडा बदमाश, 37 निगरानी बदमाश, जिला बदर की औचक चेकिंग कर गुजर बसर चेक किया गया, गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश अपने सकुनत पर उपस्थित मिले, जिन्हे कड़ी हिदायत दी गई, पूर्व मे संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों एवं ज़मानत से छूटे हुए

पूर्व के कुल 17 आरोपियों की भी चेकिंग कर अपराध की पुनरावृति करने वाले आरोपियों कों गुंडा बदमाश की सूची मे लाये जाने एवं उक्त बदमाशों पर बॉन्ड ओवर की कार्यवाही किये जाने की सख्त हिदायत दी गई, जिससे कि अगर कोई भी शांति भंग करने का प्रयास करता है या किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होता है तो उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायगी। इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा देर रात तक बेवजह घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों/मुसाफिरो को रोककर पूछताछ कर चेकिंग कर छोड़ा गया।
गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा बैंक, एटीएम एवं लॉज, ढाबों को भी चेक किया, अभियान के दौरान लुक छिप कर रह रहे 01 स्थाई वारंट, 07 गिरफ़्तारी वारंट कुल 08 वारंटीयो कों उनके सकुनत से पकड़ा गया है।





