एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के आमगांव खुली खदान में ट्रक मालिक की खुदकुशी

सूरजपुर कौशलेन्द्र यादव । एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आमगांव खुली कोयला खदान में शनिवार देर रात एक ट्रक मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनोज जाट, निवासी जांजगीर-चांपा जिले के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक मनोज जाट का ट्रक पिछले 15 दिनों से खदान परिसर में खड़ा था, क्योंकि एसईसीएल अधिकारियों ने उसकी गाड़ी को ब्लैकलिस्ट कर रखा था। ट्रक को लोडिंग नहीं मिल रही थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था।
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मनोज जाट बार-बार अधिकारियों से लोडिंग दिलाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई। लंबे समय तक इंतजार करने और कोई समाधान न निकलने पर उसने शनिवार रात अपने ही ट्रक की डाला बॉडी में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
इस घटना के बाद आमगांव सवेरिया खदान प्रबंधन और एसईसीएल अधिकारियों पर कई सवाल उठ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों और ट्रक ड्राइवरों के बीच इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। सभी की नजरें अब पुलिस जांच और एसईसीएल के अधिकारियों की भूमिका पर टिकी हैं।





