जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध रूप से धान लाते एक पिकअप को, कार्यवाही हेतु सौंपा जिला प्रशासन को

➡️ पिकअप में अवैध रूप से लोड था 10क्विंटल धान
➡️ मामला चौकी पंडरा पाठ का
➡️ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भाग रहा था पिकअप चालक
➡️ संदेह होने पर पुलिस ने किया पीछा, चेक करने पर पिकअप में मिला 10 क्विंटल धान
➡️ पुलिस ने धान सहित, पिकअप को सौंपा, अग्रिम जांच हेतु, जिला प्रशासन को
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.11.25 को चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी , की तभी सन्ना की ओर से एक पिकअप वाहन क्रमांक JH -07-M -9272 , आ रहा था, जो कि पुलिस को देख, गाड़ी को वापस मोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, संदेह होने पर, चौकी पंडरा पाठ पुलिस के द्वारा उक्त पिकअप का पीछा कर, उसे रोका गया,
पुलिस के द्वारा जब उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन की, जब तलाशी ली गई तो, उसमें 10 क्विंटल धान की बोरी मिला, पुलिस के द्वारा जब उक्त संदेही पिकअप चालक से पूछताछ करने पर , उसने अपना नाम आनंद यादव उम्र 30 वर्ष, निवासी भादू, थाना सन्ना का निवासी होना बताया व पिकअप वाहन का मालिक, स्वयं को ही होना बताया।पुलिस के द्वारा जब संदिग्ध आनंद यादव से धान के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त संदेही पिकअप वाहन को, धान सहित जप्त करते हुए, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। धान को कहां से लेकर आने, व कहां ले जाने के संबंध में जांच जारी है।
➡️ मामले की कार्यवाही में चौकी प्रभारी पंडरा पाठ उप निरीक्षक सतीश कुमार सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राज कुमार पैंकरा,प्रधान आरक्षक विनोद केरकेट्टा, आरक्षक बिलचियूस लकड़ा, व मंगल राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस जिले में अवैध रूप से दीगर राज्यों से धान परिवहन को लेकर अत्यंत सजग है, पंडरा पाठ क्षेत्र में 10 क्विंटल अवैध धान को, पिकअप सहित पकड़ कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। धान के अवैध परिवहन पर जशपुर पुलिस सतत, निगरानी रखी हुई है।





